26 February 2025 Daily Current Affairs Quiz in Hindi

26 February 2025 Daily Current Affairs Quiz in Hindi में शामिल हो कर ताजे घटनाक्रम और समाचारों की जानकारी पाएं। यह क्विज़ आपके ज्ञान को परखने और नए अपडेट्स से अवगत होने का बेहतरीन तरीका है।

Q1. दिल्ली विधानसभा के दूसरे दिन मंगलवार को सदन में शराब नीति पर CAG रिपोर्ट पेश की गई। इस रिपोर्ट में कहा गया कि नई शराब नीति से दिल्ली सरकार को …………. करोड़ रुपए का घाटा हुआ।
(A) 5000 करोड़
(B) 4200 करोड़
(C) 1500 करोड़
(D) 2002 करोड़

(D) 2002 करोड़

Q2. अमेरिका ने भारत की कितने ऑयल एक्‍सपोर्ट कंपनियों पर बैन लगाया है।
(A) 6
(B) 4
(C) 3
(D) 2

(B) 4

1.फ्लक्स मैरीटाइम LLP (नवी मुंबई) 2.BSM मैरीन LLP (दिल्ली-NCR) 3.ऑस्टिनशिप मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (दिल्ली-NCR) 4.और कॉसमॉस लाइन्स इंक (तंजावुर)

Q3. ट्रम्प ने USAID के कितने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
(A) 3000 कर्मचारियों
(B) 2500 कर्मचारियों
(C) 1600 कर्मचारियों
(D) 1100 कर्मचारियों

(C) 1600 कर्मचारियों

Q4. अडाणी विल्‍मर का नाम बदल कर किया रख्‍खा गया।
(A) MLA एग्री बिजनेस लिमिटेड
(B) WLA एग्री बिजनेस लिमिटेड
(C) AWL एग्री बिजनेस लिमिटेड
(D) AML एग्री बिजनेस लिमिटेड

(C) AWL एग्री बिजनेस लिमिटेड

Q5. अस्थिर माहौल और रुपए में कमजोरी के बीच रिजर्व बैंक ने जनवरी में कितने टन सोना खरीदा।
(A) 4.9 टन
(B) 2.8 टन
(C) 100 टन
(D) 50 टन

(B) 2.8 टन

•बीते साल आरबीआई ने 72.6 टन सोना खरीदा था। •केंद्रीय बैंक के कुल विदेशी मुद्रा भंडार (फॉरेक्स रिजर्व) में सोने की हिस्सेदारी बढ़कर 11.3 प्रतिशत हो गई है, जो एक साल पहले 7.7 प्रतिशत थी. •आरबीआई के ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस साल जनवरी के अंत तक देश का स्वर्ण भंडार बढ़कर 879 टन हो गया. यह पिछले साल से 8 प्रतिशत ज्यादा

Q6. प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की केवीं किस्त जारी की।
(A) 17वीं
(B) 19वीं
(C) 21वीं
(D) 25वीं

(B) 19वीं

•पीएम-किसान योजना की पहुंच का विस्तार कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाने और देश के किसानों की आजीविका को बढ़ाने की सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। •प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 24 फरवरी, 2025 को बिहार के भागलपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 19वीं किस्त जारी की।

Q7. सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने एक्सिस सिक्योरिटीज पर कितने लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
(A) 38 लाख
(B) 20 लाख
(C) 10 लाख
(D) 5 लाख

(C) 10 लाख

•यह जुर्माना ब्रोकरेज फर्म को 45 दिनों के अंदर चुकाना होगा। •82 पेज के ऑर्डर में सेबी ने कहा कि एक्सिस सिक्योरिटीज कई जगहों पर नियामक प्रक्रियाओं का पालन करने में विफल रही। •रिपोर्टिंग विसंगतियां और क्लाइंट फंड का अनुचित प्रबंधन शामिल है। •SEBI की ओर से अप्रैल 2021 से लेकर नवंबर 2022 तक की अवधि के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज की जांच करने के बाद आया है।

Q8. बांग्‍लादेश की अंतरिम सरकार के सूचना सलाहकार कौन थे जिसने इस्‍तीफा दिया।
(A) मुश्फ़िकुर रहीम
(B) नाहिद इस्‍लाम
(C) शहाबुद्दीन
(D) शाकिब अल हसन

(B) नाहिद इस्‍लाम

•नाहिद इस्लाम ने कहा, “सलाहकार परिषद में मुझे डाक, दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई. •विभिन्न चुनौतियों के बाद भी मैंने हमेशा आपके नेतृत्व में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने का प्रयास किया है. •मौजूदा हालात में मुझे लगता है कि देश के व्यापक हित में मुझे छात्रों और जनता के बीच मौजूद रहना चाहिए. इसकी वजह मैं अपने पद से इस्तीफ़ा देना उचित समझता हूँ।

Q9. अमेरिका और भारत के बीच USAID फंडिंग को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है, इस बीच भारतीय वित्त मंत्रालय ने एक रिपोर्ट जारी की है, यूएसएआईडी ने वित्त वर्ष 2023-24 में भारत में ……….. प्रोजेक्ट्स के लिए 750 मिलियन डॉलर (करीब 65 अरब रुपये) की फंडिंग की।
(A) 7 प्रोजेक्ट्स
(B) 5 प्रोजेक्ट्स
(C) 4 प्रोजेक्ट्स
(D) 9 प्रोजेक्ट्स

(A) 7 प्रोजेक्ट्स

•इनमें कृषि, खाद्य सुरक्षा, जल, स्वच्छता, नवीकरणीय ऊर्जा, डिजास्टर मैनेजमेंट और स्वास्थ्य से संबंधित प्रोजेक्ट्स शामिल थे •अब तक, USAID ने भारत को 1951 से लेकर अब तक 555 प्रोजेक्ट्स के लिए 1700 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी है. •अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस मुद्दे पर बयान दिया. •उन्होंने कहा, “हम भारत को वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए 21 मिलियन डॉलर की मदद दे रहे हैं, लेकिन हमें भी वोटिंग प्रतिशत बढ़ाना है. भारत को फंड की कोई दरकार नहीं है, उसके पास बहुत ज्यादा पैसा है. ऐसे में हम भारत को चुनाव में मदद के लिए यह पैसा क्यों दें?

Q10. पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने वनडे करियर का केवां शतक लगाया।
(A) 48वां
(B) 50वां
(C) 51वां
(D) 55वां

(C) 51वां

•भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया है। •टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर सिमट गई थी। •जवाब में भारत ने 42.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। •विराट कोहली ने वनडे करियर का 51वां शतक लगाया। वह 111 गेंद में 100 रन बनाकर नाबाद रहे।

Read Also:

Daily Current Affairs Quiz 23-25 February 2025

22 February 2025 Daily Current Affairs Quiz in Hindi

Leave a Comment