22 February 2025 Daily Current Affairs Quiz in Hindi

22 February 2025 Daily Current Affairs Quiz in Hindi में शामिल हो कर ताजे घटनाक्रम और समाचारों की जानकारी पाएं। यह क्विज़ आपके ज्ञान को परखने और नए अपडेट्स से अवगत होने का बेहतरीन तरीका है।

Q1. अमेरिका की सबसे बड़ी जांच एजेंसी ‘फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन’ (FBI) को नया डायरेक्टर किसे चुका है।
(A) वेणुगोपाल रेड्डी
(B) दुव्वुरी सुब्बाराव
(C) काश पटेल
(D) उर्जित पटेल

(C) काश पटेल

Q2. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के काश पटेल को FBI के नौवें डायरेक्टर के रूप में नियुक्त करने के लिए आधिकारिक तौर पर कमीशन पर साइन किया। वे भारत के किस राज्‍य के हैं
(A) गुजरात
(B) बिहार
(C) दिल्‍ली
(D) हरियाणा

(A) गुजरात

•कश्यप प्रमोद विनोद पटेल उर्फ काश पटेल का जन्म न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी में 25 फरवरी, 1980 को एक गुजराती माता-पिता के यहां हुआ। •उनके पैरेंट्स 1970 के दशक में यूगांडा से कनाडा आए और फिर अमेरिका में आकर बस गए। •काश पटेल की शुरुआती पढ़ाई लॉन्ग आईलैंड के गार्डन सिटी हाई स्कूल से हुई। •उन्होंने स्कूली शिक्षा हासिल की और फिर उन्होंने ग्रेजुएशन के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ रिचमंड में एडमिशन लिया। •यूनिवर्सिटी से उन्होंने 2002 में हिस्ट्री और क्रिमिनल जस्टिस में बीए किया।

Q3. अजरबैजान के बाकू में आयोजित एशियाई संसदीय सभा के केवें सत्र में भाग लेने राज्यसभा सांसद किरण चौधरी पहुंची।
(A) 16वें
(B) 13वें
(C) 14वें
(D) 15वें

(D) 15वें

Q4. केंद्र और किसानों की मीटिंग छठी वार्ता 22 फरवरी को कहां आयोजित होंगे
(A) भुवनेश्वर
(B) दिल्ली
(C) चंडीगढ़
(D) लखनऊ

(C) चंडीगढ़

Q5. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में BBC वर्ल्ड सर्विस इंडिया पर कितने करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है।
(A) 5.44 करोड़
(B) 4.44 करोड़
(C) 3.44 करोड़
(D) 2.44 करोड़

(C) 3.44 करोड़

Q6. इलेक्ट्रॉनिक पर्सनल लाइसेंस लॉन्‍च करने के माम्‍ले में भारत दुनिया का केवां देश बन गया है
(A) पहला
(B) तीसरा
(C) दूसरा
(D) चौथा

(C) दूसरा

Q7. G20 विदेश मंत्रियों की बैठक कहां आयोजित की गई
(A) जोहान्सबर्ग
(B) कैनेबरा
(C) न्यूयॉर्क
(D) ख़र्तूम

(A) जोहान्सबर्ग

Q8. जयशंकर G20 बैठक में भाग लेने के लिए किस देश में दो दिवसीय यात्रा पर हैं.
(A) सिंगापुर
(B) दक्षिणी सूडान
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) दक्षिण कोरिया

(C) दक्षिण अफ्रीका

Q9. होम लोन बांटने वाली कौन सी कंपनी के खिलाफ राष्‍ट्रीय कंपनी विधि न्‍यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने का प्रस्‍ताव स्‍वीकार कर लिया है.
(A) आवास फ़ायनेंसियर्स लिमिटेड
(B) दीवान हाउसिंग फ़ाइनेंस लिमिटेड
(C) चोलामंडलम हाउसिंग फ़ाइनेंस
(D) एविओम इंडिया हाउसिंग फाइनेंस

(D) एविओम इंडिया हाउसिंग फाइनेंस

Q10. वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 6000 रन बनाने वाले बैटर कौन हैं।
(A) विराट कोहली
(B) रविन्द्र जडेजा
(C) बाबर आजम
(D) सचिन तेंदुलकर

(C) बाबर आजम

•बाबर आजम ने वनडे मैचों की 123वीं पारी में अपने 6000 रन पूरे किए. •दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला भी इतनी ही पारियों में 6000 रन बना चुके हैं. •इस तरह यह रिकॉर्ड अब बाबर आजम और हाशिम अमला के नाम हो गया है. •विराट कोहली 136 पारियों में यह आंकड़ा छूकर पहले दूसरे नंबर पर थे.

Read Also:

21 February 2025 Daily Current Affairs Quiz in Hindi

20 February 2025 Current Affairs Quiz in Hindi

Leave a Comment