21 February 2025 Daily Current Affairs Quiz in Hindi

21 February 2025 Daily Current Affairs Quiz in Hindi में शामिल हो कर ताजे घटनाक्रम और समाचारों की जानकारी पाएं। यह क्विज़ आपके ज्ञान को परखने और नए अपडेट्स से अवगत होने का बेहतरीन तरीका है।

Q1. बीबीसी लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2024 किस भारतीय महिला क्रिकेट को मिली।
(A) दीप्ति शर्मा
(B) हरमनप्रीत कौर
(C) स्मृति मन्धाना
(D) मिताली राज

(D) मिताली राज

Q2. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन हैं जो यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की को समर्थन दिया
(A) बोरिस जॉनसन
(B) लिज ट्रस
(C) ऋषि सुनक
(D) कीर स्‍टार्मर

(D) कीर स्‍टार्मर

•अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की को ‘तानाशाह’ बताया •और रूस के साथ युद्ध की स्थिति से निपटने को लेकर उनकी आलोचना की।

Q3. US का विभाग आईआरएस में कितने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जाएगा इसमें कुल कर्मचारियों की संख्या 90 हजार के करीब है। जिसमें 65 प्रतिशत महिला कर्मचारी हैं।
(A) 8000
(B) 9000
(C) 7000
(D) 6000

(C) 7000

Q4. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का केवां बजट गुरुवार को पेश किया गया।
(A) 8वां
(B) 11वां
(C) 10वां
(D) 9वां

(D) 9वां

Q5. वित्त मंत्री ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए कितने करोड़ का बजट पेश किया।
(A) सात लाख, सात हजार 736 करोड़
(B) आठ लाख, आठ हजार 736 करोड़
(C) नौ लाख, नौ हजार 736 करोड़
(D) आठ लाख, सात हजार 736 करोड़

(B) आठ लाख, आठ हजार 736 करोड़

•युवाओं को नौकरियों के साथ स्टार्टअप और उद्योग के लिए ब्याजमुक्त लोन देने का प्रवाधान किया गया है। •साथ ही छात्राओं को स्कूटी देने का प्रावधान किया गया है। •साथ ही प्रदेश में यातायात को सुगम करने के लिए चार नए एक्सप्रेसवे का निर्माण कराया जाएगा। •इसके अलावा राजकीय एवं निजी क्षेत्र के मेडिकल कालेजों/चिकित्सा संस्थानों/ विश्वविद्यालयों स्थापित करने के लिए भी बजट में व्यवस्था की गई है।

Q6. बजट में उत्तर प्रदेश सरकार ने नगर विकास और आवास विभाग के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में कितने करोड़ रुपये की व्यवस्था की है।
(A) 30009.85 करोड़
(B) 60009.85 करोड़
(C) 50009.85 करोड़
(D) 40009.85 करोड़

(D) 40009.85 करोड़

•इस राशि से सड़क, नाली, पार्क या फिर अन्य जरूरी कार्य होंगे। ये सभी काम आदर्श स्मार्ट नगर निकाय योजना के तहत कराए जाएंगे।

Q7. बजट में उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना एक के लिए कितने करोड़ की व्‍यवस्‍था की है।
(A) 3150 करोड़
(B) 4150 करोड़
(C) 5150 करोड़
(D) 6150 करोड़

(A) 3150 करोड़

•प्रधानमंत्री आवास योजना एक के लिए 3150 करोड़ रुपये की व्यवस्था की •और प्रधानमंत्री आवास योजना दो के लिए 1731.89 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। •प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए 4881.60 करोड़ रुपये की व्यवस्था बजट में की गई है। •सरकार सभी जरूरतमंदों को छत देने जा रही है।

Q8. बजट में उत्तर प्रदेश सरकार ने शहरी बाढ़ की समस्या को खत्म करने के लिए स्‍टॉर्म वाटर ड्रेनेज योजना में कितने करोड़ रुपये की व्यवस्था की है।
(A) 2000 करोड़
(B) 2500 करोड़
(C) 1000 करोड़
(D) 3000 करोड़

(C) 1000 करोड़

•अमृत योजना में 4100 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। •मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट योजना शहरी के लिए 800 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। •इस पैसे से शहरों में जरूरत के आधार पर सुविधाएं विकसित की जाएंगी। •मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित मलिन बस्ती विकास योजना में 400 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। •इससे शहरी क्षेत्रों में टाइल्स सड़क बनाने का काम किया जाएगा।

Q9. बजट में उत्तर प्रदेश सरकार ने छोटे शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने के संकल्प को दोहराया है। इसके लिए सरकार ने बजट में शहरी सुविधाओं के विकास पर कितने हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि की व्यवस्था की है।
(A) 54 हजार करोड़
(B) 48 हजार करोड़
(C) 40 हजार करोड़
(D) 38 हजार करोड़

(C) 40 हजार करोड़

•सरकार का मानना है कि शहर ही प्रदेश के विकास के ग्रोथ इंजन हैं, •इसलिए शहरों का विकास सरकार की प्राथमिकता में है। •बजट में सरकार ने पहले चरण में जिला मुख्यालय वाले 50 नगर पालिका परिषद वाले शहरों को आदर्श स्मार्ट सिटी बनाने का एलान किया है। •इसके लिए नगर विकास विभाग आदर्श स्मार्ट नगर निकाय के नाम से नई योजना शुरू करेगा।

Q10. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में 11000 रन पूरे कर लिए हैं। वह सबसे कम पारियों में ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं। रोहित ने इस मामले में भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। कितने पारियों में पूरे किये
(A) 271 पारियां
(B) 276 पारियां
(C) 261 पारियां
(D) 256 पारियां

(C) 261 पारियां

Read Also:

20 February 2025 Current Affairs Quiz in Hindi

Leave a Comment