19 February 2025 Current Affairs in Hindi

19 February 2025 Current Affairs in Hindi में शामिल हो कर ताजे घटनाक्रम और समाचारों की जानकारी पाएं। यह क्विज़ आपके ज्ञान को परखने और नए अपडेट्स से अवगत होने का बेहतरीन तरीका है।

Q1. सोमवार दोपहर टोरंटो के पीयर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डेल्‍टा एयरलाइंस की फ्लाइट 4819 क्रैश हो गया यह फ्लाइट कहां से उड़ान भरी थी?
(A) इलिनाय
(B) आयोवा
(C) मिनेसोटा
(D) एरिज़ोना

(C) मिनेसोटा

•मिनेसोटा के मिनियापोलिस एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी •इस में कुल 80 लोग मौजूद थे जिसमें 76 पैसेंजर और 4 क्रू मेंबर शामिल है।

Q2. अर्जेंटीना के राष्‍ट्रपति कौन हैं, जिन पर क्रिप्‍टो धोखाधड़ी का आरोप लगा है।
(A) शिगेरु इशिबा
(B) जियोर्जिया मेलोनी
(C) इमैनुएल मैक्रों
(D) जेवियर माइली

(D) जेवियर माइली

Q3. नई दिल्ली स्थित किस हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कतर के अमीर तमीम बिन हमाद अल थानी के बीच बैठक हुई।
(A) राष्‍ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय
(B) लाल किला
(C) हैदराबाद
(D) राष्‍ट्रीय संग्रहालय

(C) हैदराबाद

Q4. भारत का मुख्य चुनाव आयुक्त किसे नियुक्त किया गया है.
(A) राकेश झुनझुनवाला
(B) जगदीप धनखड़
(C) ज्ञानेश कुमार
(D) पीयूष गोयल

(C) ज्ञानेश कुमार

•ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं, •बीते एक साल से वो चुनाव आयुक्त के पद पर थे •ज्ञानेश कुमार बुधवार यानी 19 फ़रवरी को मुख्य चुनाव आयुक्त की ज़िम्मेदार संभालेंगे. •दिलचस्प है कि सुप्रीम कोर्ट में मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति वाले नए नियम को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई से पहले इसकी घोषणा की गई है.

Q5. मंगलवार को ई-विधानसभा एप्लीकेशन की शुभारंभ कहां किया गया।
(A) हरियाणा
(B) आंध्र प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) उत्तर प्रदेश

(C) उत्तराखंड

Q6. भारती एयरटेल कंपनी ने 8,485 करोड़ में कितने प्रतिशत हिस्‍सेदारी बेची है।
(A) 1.04%
(B) 0.84%
(C) 2.94%
(D) 5.55%

(B) 0.84%

Q7. बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर 2024 का ख़िताब किसने जीता।
(A) सरबजोत सिंह
(B) भाग्यश्री जाधव
(C) सुमित अंतिल
(D) मनु भाकर

(D) मनु भाकर

•बीबीसी के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी और भारतीय मुक्केबाज़ मैरी कॉम ने सौंपा •ओलंपियन मनु भाकर बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड 2024 की विजेता चुनी गई हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई वोटिंग के बाद उनके नाम की घोषणा की गई.

Q8. भारत के किस राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने खुलासा किया है कि राज्‍य में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (GBS) के मामले सामने आ रहे हैं।
(A) आंध्र प्रदेश
(B) असम
(C) गुजरात
(D) हिमाचल प्रदेश

(A) आंध्र प्रदेश

Q9. राजकोट पुलिस की CIMS एप्लिकेशन को स्कॉच ग्रुप से कौनसा अवॉर्ड मिला है.
(A) परमवीर चक्र
(B) सिल्वर
(C) गोल्डन
(D) भारत रत्न

(B) सिल्वर

•वर्ष 2023 में विकसित की गई इस एप्लिकेशन को पुलिस और सुरक्षा श्रेणी में यह सम्मान प्राप्त हुआ है.

Q10. कॉरपोरेट मंत्रालय के अनुसार भारत में एक दशक में करीब कितने लाख कंपनियां बंद हुई
(A) 17 लाख
(B) 20 लाख
(C) 15 लाख
(D) 10 लाख

(D) 10 लाख

Read Also:

18 February 2025 Current Affairs in Hindi

17 February 2025 Current Affairs Hindi Quiz

Leave a Comment