18 February 2025 Current Affairs in Hindi

18 February 2025 Current Affairs in Hindi में शामिल हो कर ताजे घटनाक्रम और समाचारों की जानकारी पाएं। यह क्विज़ आपके ज्ञान को परखने और नए अपडेट्स से अवगत होने का बेहतरीन तरीका है।

Q1. भारतीय मूल के सांसद को संसद में झूठ बोलने पर प्रीतम सिंह को 14,000 डॉलर का जुर्माना देना पड़ा गनीमत है कि सांसदी बच गई यह घटना किस देश में हुई।
(A) इंडोनेशिया
(B) सिंगापुर
(C) इथियोपिया
(D) संयुक्त राज्य

(B) सिंगापुर

Q2. दुनिया भर के वैज्ञानिकों का मानना है की एक एस्‍टेरॉयड 22 दिसंबर 2032 को पृथ्‍वी से टकरा सकता है हालाकिं संभावना 48 में 1 हैं उसे किया नाम दिया गया है।
(A) 2024 YR4
(B) 2024 YR5
(C) 2024 YR3
(D) 2024 YR2

(A) 2024 YR4

Q3. दिल्ली में सुबह 5 बजकल 36 मिनट पर आया भूकंप आगे बढ़ता हुआ पहले बिहार पहुंचा और उसके बाद पड़ोसी देश तक पहुंच गया भूकंप का ऐपिक सेंटर कहां था।
(A) जनकपुरी
(B) धौला कुंआ
(C) पुरानी दिल्ली
(D) द्वारका

(B) धौला कुंआ

भूकंप विज्ञान केंद के निदेशक डॉ. ओपी मिश्रा ने कहा कि भूकंप का केंद्र धौला कुआं था सला 2007 में भी 4.6 तीव्रता का भूकंप आया था उस क्षेत्र में 1990 से भूकंप आ रहे हैं।

Q4. 2032 ओलंपिक्‍स की मेजबानी कौन सा देश करेगा।
(A) भारत
(B) ऑस्‍ट्रेलिया
(C) इटली
(D) इक्वेडोर

(B) ऑस्‍ट्रेलिया

Q5. जनवरी में भारत का व्‍यापार घाटा बढ़कर कितना अरब डॉलर हो गया।
(A) 22.99 अरब डॉलर
(B) 21.99 अरब डॉलर
(C) 23.99 अरब डॉलर
(D) 20.99 अरब डॉलर

(A) 22.99 अरब डॉलर

यानी भारत ने जितना निर्यात किया, उससे कहीं ज्यादा आयात किया. यह स्थिति डॉलर के मुकाबले पहले कमजोर हो रहे रुपये पर और दबाव डाल सकती है और महंगाई बढ़ा सकती है, क्योंकि विदेशी सामान खरीदने के लिए ज्यादा डॉलर खर्च होंगे. अगर यही स्थिति बनी रही, तो भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर पड़ सकता है,

Q6. एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने राष्ट्रीय दलों को मिले चंदे को लेकर सोमवार को रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में भाजपा को कितने करोड़ रुपए का चंदा मिला है।
(A) 4330.47 करोड़ रुपए
(B) 4320.47 करोड़ रुपए
(C) 4350.47 करोड़ रुपए
(D) 4340.47 करोड़ रुपए

(D) 4340.47 करोड़ रुपए

•भाजपा को सबसे ज्यादा 4340.47 करोड़ रुपए का चंदा मिला है। •दूसरे नंबर पर कांग्रेस को 1225.12 करोड़ रुपए मिले। ADR ने रिपोर्ट में बताया कि पार्टियों को चंदे का बड़ा हिस्सा चुनावी बॉन्ड से मिला है। •भाजपा ने अपनी कमाई का कुल 50.96% यानी 2211.69 करोड़ रुपए जबकि कांग्रेस ने अपनी इनकम का 83.69% यानी 1025.25 करोड़ रुपए खर्च किया। •AAP को चंदे में 22.68 करोड़ रुपए मिले जबकि पार्टी ने उससे ज्यादा 34.09 करोड़ रुपए खर्च किए। •सभी पार्टियों को मिले कुल चंदे का 74.57% हिस्सा अकेली भाजपा को मिला है। बाकी 5 दलों को 25.43% चंदा मिला है।

Q7. अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे भारतीयों का तीसरा बैच 16 फरवरी को रात 10 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ अमेरिकी एयरफोर्स के C-17A ग्‍लोबमास्‍टर विमान में कितने लोग आए हैं।
(A) 117
(B) 112
(C) 121
(D) 106

(B) 112

Q8. मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार पूर्व पीएम प्रविंद जगन्नाथ किस देश के पूर्व पीएम थे।
(A) इंडोनेशिया
(B) मिस्र
(C) मॉरीशस
(D) अल्जीरिया

(C) मॉरीशस

Q9. तौहिद हुसैन बांग्‍लादेश के विदेश सलाहकार ने कहां बहुपक्षीय सम्‍मेलन के दौरान सार्क (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) को पुनर्जीवित करने के लिए भारत का समर्थन मांगा।
(A) वाशिंगटन डीसी
(B) मस्‍कट
(C) डबलिन
(D) मास्को

(B) मस्‍कट

Q10. मिजोरम के राज्यपाल कौन हैं।
(A) ओमप्रकाश माथुर
(B) गुलाब चंद कटारिया
(C) अजय कुमार भल्‍ला
(D) विजय कुमार सिंह

(D) विजय कुमार सिंह

•जनरल विजय कुमार सिंह (जन्म 10 मई 1951) •मिजोरम के राज्यपाल •पूर्व संसद सदस्य और भारतीय सेना में पूर्व चार सितारा जनरल हैं। •वे दूसरे मोदी मंत्रालय में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय में राज्य मंत्री रह चुके हैं

Read Also:

17 February 2025 Current Affairs In Hindi

16 February 2025 Current Affairs In Hindi

Leave a Comment