12 February 2025 Current Affairs in Hindi

12 February 2025 Current Affairs in Hindi के साथ अपने ज्ञान का परीक्षण करें। वैश्विक समाचार, राजनीति, प्रौद्योगिकी और बहुत कुछ पर अपडेट रहें। आज स्वयं को चुनौती दें!

Q1. रूस की कौन सी परमाणु मिसाइल उड़ान भरने से पहले ही लॉन्‍च पैड पर विस्‍फोट हो गया?
(A) शैतान-1
(B) शैतान-3
(C) शैतान-2
(D) शैतान-4

(C) शैतान-2

•इस घटना के बाद रूसी स्पेस एजेंसी रोस्कोसमोस के चीफ को पुतिन ने बर्खास्त कर दिया है. •रूस लंबे समय से दावा करता रहा है कि 208 टन की इस अंतरमहाद्वीपीय हाइपरसोनिक मिसाइल को कोई भी डिफेंस सिस्टम नहीं रोक सकता है. •यह मिसाइल 14 मंजिल इमारत के बराबर है और इसकी स्पीड 25500 किमी प्रति घंटे है. •रिपोर्ट की मानें तो यह चौथी बार था जब मिसाइल फेल हो गया •साल 2022 में सिर्फ एक बार यह मिसाइल पूरी तरह सफल हुई थी.

Q2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों ग्‍लोबल AI समिट में हिस्‍सा लेने के लिए किस देश के दौरे पर हैं.?
(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) मैक्सिको
(D) फ्रांस

(D) फ्रांस

Q3. WHO ने कहा है कि दिल के दौरे के जोखिम को कम करने के लिए …………… वाले नमक का सेवन करें
(A) काले
(B) आयोडिन
(C) ज्‍यादा सोडियम
(D) कम सोडियम

(D) कम सोडियम

•बाजार से खरीदकर जिस नमक को खा रहे हैं, वो आमतौर पर ज्यादा सोडियम वाले हैं. •यानि उसमें 40 फीसदी तक सोडियम होता है. •सवाल इसी के अनुपात कम करने का है और ऐसे नमक को खाने का है, जिसमें सोडियम की मात्रा कम हो. •वैसे बाजार में अब कई ऐसे नमक आ चुके हैं,

Q4. डब्ल्यूएचओ ने 2012 में एक मार्गदर्शन दस्तावेज जारी किया था, जिसमें 2030 तक औसत जनसंख्या सोडियम सेवन को कितना प्रतिशत तक कम करने का वैश्विक लक्ष्य निर्धारित किया गया था.
(A) 30%
(B) 20%
(C) 40%
(D) 35%

(A) 30%

Q5. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में उन्होंने बताया कि जीएसटी से अप्रत्यक्ष कर दरें 15.8% से घटकर कितने प्रतिशत हो गई हैं.?
(A) 14.2%
(B) 12.4%
(C) 11.3%
(D) 10.3%

(C) 11.3%

Q6. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में बताया की अक्टूबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच भारतीय रुपया कितना प्रतिशत कमजोर हुआ है?
(A) 2.8%
(B) 3.3%
(C) 4.2%
(D) 5.1%

(B) 3.3%

Q7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी से संयुक्त राज्य अमेरिका के ……. दौरे पर होंगे. वहां वह यूएस के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे.
(A) 1 दिवसीय
(B) 3 दिवसीय
(C) 2 दिवसीय
(D) 4 दिवसीय

(C) 2 दिवसीय

Q8. बेंगलुरु में एशिया के सबसे बड़े एयर शो एयरो इंडिया 2025 की शुरुआत हो चुकी है। कॉन्क्लेव में कितने देशों के डिफेंस मिनिस्टर हिस्सा लेने पहुंचे।
(A) 20 देशों
(B) 30 देशों
(C) 27 देशों
(D) 25 देशों

(B) 30 देशों

•90 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेने पहुंचे। •इनमें रक्षा और सेवा प्रमुख, स्थायी सचिव शामिल रहे। •एयरो इंडिया कार्यक्रम 42,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में चल रहा है। •इसमें 150 विदेशी कंपनियों सहित 900 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं।

Q9. फ्रांस दौरे में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कौन सा सम्‍मान से सम्‍मानित किया गया?
(A) ग्रैंड क्रॉस ऑनर ऑफ द लीजन
(B) ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर
(C) लीजन ऑफ द लीज ऑनर ग्रैंड क्रॉस
(D) द लीजन ऑफ ऑनर ग्रैंड क्रॉस

(B) ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर

Q10. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि पिछले एक दशक में भारत की सोलर एनर्जी कैपेसिटी 32 गुना बढ़ी है। इससे भारत दुनिया का केवां सबसे बड़ा सोलर एनर्जी प्रोड्यूसर बन गया है।
(A) तीसरा
(B) दूसरा
(C) पहला
(D) चौथा

(A) तीसरा

•पीएम ने 11 फरवरी को ‘इंडिया एनर्जी वीक 2025’ की शुरुआत की।

Q11. भारत ने कब-तक 500 गीगावॉट अक्षय ऊर्जा क्षमता जोड़ने, भारतीय रेलवे को नेट ज़ीरो कार्बन उत्सर्जन की ओर ले जाने और हर साल 50 लाख मीट्रिक टन ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन का लक्ष्य रखा है।
(A) 2028 तक
(B) 2027 तक
(C) 2027 तक
(D) 2030 तक

(D) 2030 तक

Q12. बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन किस देश के हैं जो मंगलवार को प्रथम श्रेणी क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) इंग्लैंड
(C) सौराष्ट्र
(D) श्रीलंका

(C) सौराष्ट्र

38 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने करियर में 105 प्रथम श्रेणी मैच खेले जिसमें उन्होंने 7200 से अधिक रन बनाए। उनके नाम 21 शतक और 39 अर्धशतक दर्ज हैं। उनका उच्चतम स्कोर 186 रन रहा।

Read Also:

11 February 2025 : करेंट अफेयर्स क्विज़

10 February 2025 : करेंट अफेयर्स क्विज़

9 February 2025 : करेंट अफेयर्स क्विज़

Current Affairs Daily Hindi Quiz 8 February 2025

Leave a Comment